रांची, अगस्त 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सर्जना चौक के पास रविवार को एक बाइक सवार पुलिसकर्मियों से उलझ गया। आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। यह मामला तब हुआ, जब आरोपी को गलत नंबर प्लेट के मामले में पुलिस ने पकड़ा था। बताया जा रहा है कि आरोपी गलत नंबर प्लेट लगाकर बाइक से घूम रहा था। सर्जना चौक के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। गाड़ी के कागजात की मांग की और नंबर प्लेट गलत लगने पर जुर्माना करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार मौजूद पुलिसकर्मियों से उलझ गया। अतिरिक्त फोर्स मांगने के बाद आरोपी युवक को पकड़कर लोअर बाजार थाना लाया गया। पकड़े गए युवक डोरंडा इलाके का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...