मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के गांव तावली में बुढ़ाना की तरफ से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। कुछ समय पश्चात अस्पताल में घायल की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। गांव सोरम निवासी शाकिर पुत्र साजिद व अनस पुत्र युनूस दोनों आपस में रिश्तेदार है। दोनों अपने रिश्तेदार के यहां तावली गांव में रहते थे। शुक्रवार को दोनों बाइक पर सवार होकर हरसौली पेट्रोल लेने जा रहे थे। इसी बीच सामने आए कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शाकिर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि अनस गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भिज...