रुडकी, जनवरी 30 -- ओसपुर निवासी नितिन सुल्तानपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए गए थे। इस दौरान उसने पेट्रोल कर्मचारी को 110 रुपये देकर तेल डालने के लिए कहा। आरोप है कि इस दौरान पेट्रोल कर्मचारी ने मशीन के मीटर को शून्य नहीं किया और मीटर की रीडिंग 50 रुपये से शुरू होते हुए 110 रुपये पर रोक दी। इसके चलते बाइक सवार युवक की बाइक में केवल 60 रुपये का तेल ही आया। पीड़ित युवक ने इसका विरोध किया तो पेट्रोल कर्मचारियों ने उसके साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की कर वहां से भगा दिया। शिकायत चौकी पुलिस के पास आने पर उन्होंने नितिन को बुलाकर मामले की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...