संभल, अक्टूबर 23 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के संभल-बहजोई मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर लगभग एक बजे एक बाइक में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। बाइक चालक शिवम ने तुरंत बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन महज आधे घंटे में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शिवम ने बताया कि वह दोपहर को बाइक से बाजार गया था और वापस घर लौटते समय पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक में आग लग गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत पेट्रोल पंप कर्मचारियों से फायर सिलेंडर मांगकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने सिलेंडर देने से इनकार कर दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को हटाया और पेट्रोल पंप से फायर सिलेंडर लेकर आग पर काबू पाया। हालांकि, आग तेजी से बढ़ने के कारण बाइक पूरी तरह जल गई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बाइ...