हाथरस, सितम्बर 15 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सदर पुलिस ने बाइक मिस्त्री सहित दो शातिरों को चोरी की 14 बाइकों के साथ दबोच लिया। उनके पास से तमंचा-कारतूस व छह बाइकों के इंजन व चैसिस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। एसओजी टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान नवीपुर बंबा के पास से दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों मुजाहिद पुत्र इशाक निवासी सराय बरला थाना बरला अलीगढ़ और करन यादव उर्फ छोटे पुत्र महताब सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से चोरी की 14 बाइक, छह बाइकों के इंजन व चैसिस, एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया है। चोरी के स्थानों को किया गया चिह्नित पिछले 3-4 महीनों से जिले में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। जिस पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस...