औरंगाबाद, जून 13 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के नरसन-चांदी गांव के खेल मैदान के समीप बधार में गुरुवार की रात एक बाइक मिस्त्री का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान हसपुरा डीह पर निवासी हयात खां के 25 वर्षीय बेटे मंसूर उर्फ अप्पू खां के रूप में की गई है। वह घर पर ही छोटी सी दुकान खोलकर बाइक मरम्मत का कार्य करता था। सूचना पर रात में ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर हसपुरा सीएचसी में लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने सीएचसी केंद्र पर आकर घटना की जानकारी ली। माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी रोते-चिल्लाते हुए पहुंची। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए एक आवेदन थाने में दिया है। आवेदन में कहा गया है कि हसपुरा थाना के चांदी गांव निवासी पुष्कर राज ने उ...