एटा, जून 3 -- रास्ते में रोककर बाइक सही कराने का दबाव बनाने, बाइक को दुकान पर लाने की बात कहने पर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर बाइक मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीन आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। एडीजीसी नीलिमा चौहान, सर्वेश चौहान के अनुसार धर्मपाल पुत्र शिवदयाल निवासी मुहल्ला गुलाम हुसैन थाना अलीगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि बेटा संतोष कुमार 12 जनवरी 2008 को बाइक की दुकान पर जा रहा था। रास्ते में मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी कल्लन पुत्र कैलाश चन्द्र रास्ते में मिला थाा और बेटे संतोष से बाइक सही करने के लिए कहा। लड़के ने कहा कि बाइक को दुकान पर ले आना वहीं पर सही कर देंगे। इसी बात पर आरोपी कल्लन ने विवाद शुरू कर दिया था। आरोपी कल्लन, भाई रमन पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मो...