कन्नौज, मई 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगला वीरभान गांव में 11 हजार लाइन में हुए शार्टसर्किट से बाइक मिस्त्री के घर आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक बाइक, साइकिल समेत गृहस्थी का लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। फायरबिग्रेड सूचना के करीब दो घंटे बाद तब पहुंची, जब ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया था। नगला वीरभान गांव निवासी रामसेवक जाटव पुत्र लेखराज के घर बुधवार की रात करीब 8 बजे 11 हजार लाइन में हुए शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही चीखपुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने समर और नलकूप चलाकर किसी तरह पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जाती, तब तक गृहस...