मथुरा, दिसम्बर 11 -- थाना अंतर्गत कैलाश मंदिर मार्ग पर बुधवार रात गांव सराय से आगे गांव चमनपुरा के सामने दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी और उसकी बहन समेत तीन घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये नीलकंठ हॉस्पिटल में भिजवाया है। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह गांव मंगलगढ़ी, बलदेव निवासी जतिन अपने भाई जयंत और बहन मोहिनी के साथ शादी के सामान की खरीदारी के लिये आगरा गये थे। रात को खरीददारी के बाद तीनों भाई-बहन वापस बाइक से गांव लौट रहे थे। रास्ते में कैलाश मंदिर मार्ग पर गांव नगला चमनपुरा के सामने बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। इस घटना में बाइक सवार जयंत, जतिन, मोहिनी व दूसरी बाइक सवार गौरव निवासी गांव नेरा, बलदेव घायल हो गया। भिड़ंत ...