आगरा, अगस्त 19 -- थाना ढोलना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार की मौत हुई है। जबकि उसका बेटा व दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर किया गया है। थाना ढोलना के गांव नौगवां निवासी पूरन सिंह अपने पुत्र यतेंद्र (10) के साथ बाइक द्वारा जिला अलीगढ़ के कस्बा गंगीरी जा रहे थे। तभी उनकी बाइक थाना ढोलना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर के समीप सामने आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। घटना में पूरन सिंह के सिर में व उनके पुत्र के दोनों पैरों में चोटें आयी हैं। जबकि दूसरी बाइक सवार भी गंभीर घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रा...