मथुरा, नवम्बर 25 -- थाना अंतर्गत शेरगढ़ मार्ग पर कोकाकोला कंपनी के समीप सोमवार दोपहर बाइक भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि महिला समेत दो घायल हो गये। सोमवार शिव कुमार (45) अपनी रिश्तेदार माधुरी शर्मा के साथ बाइक से छाता की ओर जा रहे थे। कोकाकोला फैक्ट्री के समीप छाता की ओर से आ रहे कृष्णा उर्फ रामविलास निवासी गांव गांघौली, टप्पल,अलीगढ़ की बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। इसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार को सीएचसी छाता भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान शिव कुमार की मौत हो गयी, माधुरी शर्मा का उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल कृष्णा उर्फ राम विलास को दिल्ली रेफर कर दिया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...