शामली, नवम्बर 30 -- शामली। थानाभवन क्षेत्र में बाइक भिड़ंत के बाद आश्रम के बाबा के साथ हुई मारपीट ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। श्री कृष्ण प्रणामी गौ सेवा धाम, यारपुर में रहने वाले बाबा श्यामदास शनिवार को शामली से आश्रम लौट रहे थे। इसी दौरान मस्तगढ़ के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई, जिस पर दो युवक और एक युवती सवार थे। बाबा का आरोप है कि भिड़ंत के बाद दूसरे पक्ष ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। इसमें बाबा के हाथ, सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद आश्रम से जुड़े लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ...