एटा, सितम्बर 28 -- एटा। रविवार शाम को गांव सेमरा के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई। बाइकसवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना कोतवाली देहात के गांव न्यौराई निवासी 18 वर्षीय विशाल बाइक से गांव सेमरा की तरफ जा रहे थे। गांव के पास पहुंचे। वही पर सामने से आती बाइक से भिडंत हो गई। टक्कर लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। एकत्रित लोगों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे घरवालों ने बताया कि मृतक आगरा में रहकर बीसीए की तैयारी कर रहा था जो दो भाइयों में बड़े थे। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एम-पैक्स सदस्यता महा...