मथुरा, नवम्बर 23 -- थाना मगोर्रा अंतर्गत सौंख मथुरा रोड पर गांव स्योवा के समीप आमने-सामने बाइक भिड़ंत ने बुजुर्ग की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार को भर्ती कराया। रविवार को बाइक सवार बच्चू सिंह (70) निवासी गांव बहादुरपुर, इगलास, अलीगढ़ अपनी बाइक से लोरियापटटी, मगोर्रा में अपनी बेटी पिंकी के यहां जा रहे थे। बताते हैं कि तभी दोपहर करीब पौने तीन बजे मथुरा की ओर से सौंख जाते समय गांव स्यौवा के समीप आमने-सामने बाइक भिडंत हो गयी। इसके चलते बाइक सवार वृद्ध बच्चू सिंह के अलावा दूसरी बाइक सवार युवक करन चौधरी निवासी नावली और कृष्णवीर तसिया घायल है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल उपचार को केडी मेडिकल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने बच्च...