मेरठ, अगस्त 4 -- कोतवाली क्षेत्र में बाइक बोट की स्कीम बता करीब दस लाख की ठगी के मामले में कंपनी के मालिक बिजेंद्र सिंह हुड्डा समेत दस के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली हाल पता लालकुर्ती बेगमबाग न्यू शिवलोक निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड बाइक बोट कंपनी मलिक बिजेन्द्र सिंह हुड्डा, गौतमबुद्धनगर निवासी संजय भाटी, पवन भाटी, सचिन भाटी, दीप्ति भाटी, राजेश भारद्वाज, विजय कसाना, तरुण शर्मा, करणपाल सिंह से 2018 में रोहटा रोड गोकुल विहार निवासी अरविंद कुमार मित्तल ने मिलवाया था। उन्होंने बाइक बोट स्कीम की जानकारी दी। बताया कि स्कीम में रुपये लगाने से दोगुना मुनाफा होता है। उसकी बातों में आकर पीड़ित अरविंद ने अलग अलग तारीख में रिश्तेदारों से नौ लाख 93 हजार रुपये बैंक में जमा करा द...