गढ़वा, मई 2 -- गढ़वा। गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर गुरुवार की रात मोटरसाइकिल और बस की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के पचफेड़ी गांव निवासी उस्मान अंसारी के पुत्र 20 वर्षीय जनाब अंसारी के रूप में हुई। वहीं घायलों में उसी गांव के रेयाज अंसारी का पुत्र अमीन अंसारी और उम्मत रसूल अंसारी का पुत्र राजा अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि उक्त तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से चटनियां मोड़ के पास चाय-नाश्ता करने के लिए गए हुए थे। वापस लौटने के क्रम में ओखरगाड़ गांव के पास बारात लेकर जा रही बस से टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तीनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती...