महाराजगंज, फरवरी 24 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लोहरौली ढाला के पास बाइक व स्कूटी को बचाने में अनियंत्रित होकर एक बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसे में बाइक व स्कूटी सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल तीनों को टेंपो से सीएचसी निचलौल भेजा, जहां दो घायलों की स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया है। प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बोलेरो चालक राजेश निवासी निचलौल नेपाल के लुंबिनी से सवारी लेकर कोठीभार के लिए जा रहा था। लोहरौली ढाला के समीप पहुंचा था कि निचलौल से ठूठीबारी की तरफ आ रही बाइक व स्कूटी सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर एनएच सड़क के किनारे बने गड्ढे में बोलेरो पलट गई। इसमें बाइक सवार छोटू निवासी पिपरा अशोकवा व स्कूटी सवार राजकुमार यादव निवासी खैरहवा दुब...