हाथरस, नवम्बर 8 -- बाइक बचाने के चलते भिड़े थे रोडवेज बस व टैंकर सासनी में हुई दुर्घटना के दौरान देर रात तक अफसरों की पड़ताल एआरटीओ ने परिवहन अधिकारियों ने शासन को भेजी रिपोर्ट हाथरस, संवाददाता। हाथरस जिले के समामई रोडवेज बस व टैंकर की भिड़ंत बाइक को बचाने के चलते हुई थे। देर रात तक एआरटीओ परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी है। घालयों का हाल भी अधिकारी जान रहे हैं। गुरुवार की शाम को सासानी क्षेत्र के समामई के निकट एक बाइक को बचाने के चलते रोडवेज बस व टैंकर में भिड़त हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं डेढ दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए। गुरुवार की रात को आरएम रोडवेज सतेद्र वर्मा, एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद, रोडवेज एआरएम मंगेश कुमार, एआरएम बुद्ध बिहार डिपो, सहित आला अधिकारियों ने मौके पर दुर्घटना को...