अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर एक बाइक को बचाने के प्रयास में टेंपो पलट गया, जिसमें एक सवारी व तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भर्ती करा दिया। गुरूवार की सुबह समय लगभग आठ बजे अलीगढ़ से अतरौली की ओर जा रहा टेंपो जैसे ही गांव सफेदपुरा के पास पहुंचा तभी एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टेंपो पलट गया। टेंपो में सवार शाहिद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जीवनगढ़ थाना क्वार्सी की टेंपो के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी। तलाशी में पुलिस को मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान शाहिद पुत्र अब्दुल मजीद के रूप में हो गई थी। परिजनों को दुर्घटना से अवगत करा...