शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- खुटार-पुवायां स्टेट हाइवे लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा के पास अचानक रोड पर आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आलू भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर बीच रोड पर ही पलट गई। जिससे आलू की बोरियां रोड पर बिखर गई। चालक बाल बाल बच गया। कस्बा के मोहल्ला कोट तिकुनियां निवासी विवेक गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को उनका चालक सौफरी गांव निवासी अशोक कुमार खुटार से ट्राली में आलू भरकर थाना पुवायां क्षेत्र के गांव गंगसरा स्थिति कोल्ड स्टोर जा रहा था। खुटार पुवायां रोड लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा के पास पहुंचा कि अचानक रोड पर एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। ट्राली में भरी आलू की बोरियां रोड पर बिखर गईं। गनीमत रही कि चालक बाल बाल बच गया। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि उन्हें घटना की ज...