पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पूरनपुर। पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग करने और बाइक फूंकने के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले रजनीश कुमार की गांव के लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। इसका मुकदमा भी चल रहा है। मंगलवार शाम को रजनीश कुमार बाइक से खेत पर चारा काटने गए थे। इस दौरान उन्होंने गांव के ही चार लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया। खेत पर खड़ी बाइक भी जल गई। रजनीश ने मारपीट करने वालों पर बाइक फूंकने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मंगलवार की देर ही शाम रजनीश ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। इसके लिए आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस...