पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- चारा काटने गए युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो पर एफआईआर दर्ज की है। मारपीट कर आरोपियों ने पीड़ित की बाइक भी जलाकर नष्ट कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले रजनीश दीक्षित पुत्र ईश्वर दयाल दीक्षित सात अक्टूबर को खेत पर बाइक लेकर चारा काटने गए थे। इस दौरान उनके पीछे स्कूटी से गांव के ही अभिषेक शंखधार पुत्र सर्वेश और विपिन पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला बमनपुरी भी पहुंच गए। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर रजनीश से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। किसी तरह रजनीश वहां से बचकर भागे । इस पर दोनों आरोपियों ने उन पर ईंट पत्थर फेंके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...