हरदोई, अगस्त 11 -- अतरौली। ग्राम औना में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक नव युवक किसान की मौत हो गई। ग्राम औना देवकली निवासी मृतक के भाई सूरज ने बताया कि चार भाई एक बहन में दूसरे नम्बर का भाई आकाश सब्जी की खेती बाड़ी करता था। सोमवार भोर चार बजे आकाश खेत से तरोई लेकर लखनऊ की मानपुर इटौंजा मण्डी को बेचने गया था। मण्डी में तरोई बेचकर सुबह 8:30 बजे बाइक से वापस घर आ रहा था। गांव से थोड़ा पहले औना-महीठा रोड पर मोड़ के निकट बाइक फिसल गई। इससे उसकी मौत हो गई। शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। पिता लाल्ता की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 22 नवम्बर को तय थी शादी आकास का बीते मार्च में तिलक हो चुका था। आगामी 22 नवम्बर को शादी तय थी। तीन माह बाद शा...