कानपुर, नवम्बर 15 -- बाइक फिसलने से पति की मौत, पत्नी व बेटा घायल -हलिया मोड़ पर शनिवार शाम हुआ हादसा फोटो-15एकेबी 27 परिचय-घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। मूसानगर, संवाददाता। तेज रफ्तार बाइक फिसल कर गिरने से पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी व बच्चा घायल हो गए। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सट्टी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी नवाब के पैंतीस वर्षीय पुत्र सोनू अपनी पत्नी शाहीन व छह साल के बेटे शान के साथ शनिवार को मूसानगर अपने साढू़ साजिद के यहां आये थे। यहां से बाइक से शाम को वापस लौट रहे थे। हलिया मोड़ निकट बाइक फिसल कर गिरने से बाइक चला रहे शानू की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर बैठी पत्नी शाहीन और बच्चा शान बुरी तरह से घायल हो गए। बेटे की मौत की खबर...