संभल, जुलाई 20 -- जिले के शाहजहांनाबाद और चकरपुर गांव के दो परिवारों की कांवड़ यात्रा ने ऐसा मोड़ लिया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। हरिद्वार में शुक्रवार रात चंडीपुल के पास बाइक फिसलने से हुए हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों की सांसें थम चुकी थी। मृतकों की पहचान सुरेश यादव (26) पुत्र भगवान स्वरूप, निवासी शाहजहांनाबाद, थाना रजपुरा और अरविंद यादव (30) पुत्र सोमपाल, निवासी चकरपुर थाना कैलादेवी के रूप में हुई है। सुरेश और अरविंद रिश्तेदारी में बहनोई के बहनोई थे और आपस में अच्छे मित्र भी बन गए थे। अरविंद ने सुरेश को इस बार अपने साथ कांवड़ यात्रा पर चलने का आमंत्रण दिया। शुक्रवार दोपहर सुरेश चकरपुर पहुंचे और वहीं से दोनों एक ही बाइक पर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। रा...