प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। परिचित के अंतिम संस्कार में जाने के लिए शनिवार सुबह घर से बाइक से निकले सपा जिला महासचिव की फिसलकर गिरने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बाहर रहने वाले भाई और बेटे के इंतजार में शव घर पर ही रखा रहा। कोहंडौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रमेश कुमार पाठक समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव थे। वह शनिवार सुबह करीब आठ बजे अपनी बाइक से गांव में ही वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। पक्की सड़क पर कुछ दूर चले थे कि उनकी बाइक के नीचे अचानक पत्थर का टुकड़ा आ गया। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो गई थी। परिजन शव...