फिरोजाबाद, मई 25 -- फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में तेज गति से आ रही बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की खंदी में गिरने से मौत हो गई। वह बहन के यहां बहनोई की मौत पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आया था। घर लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। जाटऊ निवासी जहीर 42 पुत्र अली मोहम्मद हेयर कटिंग का काम करता था। उसकी गोंछ में हेयर कटिंग की दुकान है। वह शुक्रवार को अपनी बहन के यहां गांगनी कार्यक्रम में गया था। बहनोई की मौत के 40 दिन बाद चालीसा हुआ था। उसमें भाग लेने के बाद देर रात लौट रहा था तभी वह रात को बाइक से घर वापस आते समय राजपुर व गांगनी के बीच असंतुलित होकर पेड़ से टकराया। बाइक समेत वह खंदी में जा गिरा और रातभर उसी में पड़ा रहा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहां काफ...