बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे क्रिकेट खिलाड़ी की बाइक मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मोड़ पर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई । जिससे उसकी मौत हो गई। हमीरपुर जिले के भभई गांव निवासी 23 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र प्रदीप सिंह क्रिकेट खिलाड़ी था। वह शहर के स्वराज कॉलोनी मोहल्ले में रहता था ।वह गुसियारी मैच खेलने गया था। मैच खेलने के बाद वह अपने ननिहाल से सिजवाही गांव तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गया था। वह वापस लौट रहा था ।तभी गोयरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात जब तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसका बहनोई नीरज उसकी खोजबीन के लिए निकल पड़ा । घर वालों ने पुलिस को भी सूचना दी थी। पुलिस भी उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। गोय...