मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के ठिकहा बहादुरपुर गांव में हाईस्कूल के समीप बुधवार को बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इसमें सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से मदन झा के पुत्र प्रेम कुमार (28) और उदय झा के भाई मिथिलेश कुमार (24) को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेम के सिर में गंभीर जख्म है। वहीं, मिथिलेश के घुटने में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...