सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने बाइक पर हुड़दंग मचाते हुए रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आरोप है कि युवकों ने तेजी से बाइक दौड़ाकर लोगों की जान को खतरे में डाला था। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक बाइक पर सवार तीन युवक हुड़दंग मचाते हुए वीडियो बना रहे थे। आरोपियों ने वाहन को तेजी से दौड़ाकर लोगों की जान को खतरे में डालने के साथ दहशत भी फैलाई थी। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में उपनिरीक्षक मोहम्मद जहांगीर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों युवक की पहचान की। एक आरोपी रितिक निवासी नंदी फिरोजपुर कोतवाली देहात को पुलिस ने दिल्ली रोड स...