बुलंदशहर, जनवरी 25 -- सोशल मीडिया पर बाइक सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक हाथ छोड़कर बाइक चलाता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है। वायरल वीडियो हाईवे 334 का बताया जा रहा है। लेकिन हिंदुस्तान समाचार पत्र इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो से पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कहां का है। बाइक पर स्टंट कर रहे युवक की भी अभी पहचान नहीं हो पाई है। युवक की पहचान और वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस हाईवे पर किए गए इस जानलेवा स्टंट को गंभीरता से ले रही है और वीडियो की लोकेशन तथा युवक का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...