हापुड़, अगस्त 3 -- हापुड़ संवाददाता। जनपद के हाइवे से लेकर प्रमुख मार्गों पर स्टंटबाजी व रील बनाने के चक्कर में युवक मौत हादसों को न्यौता दे रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो थाना देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर टियाला बाइपास के पास का बताया जा रहा है। एक युवक बाइक पर खड़े होकर फर्राटा भराता व खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। इस दौरान चार अन्य बाइक सवार युवक इस स्टंट का वीडियो बना रहे थे, जिससे न केवल उनकी जान को खतरा था, बल्कि हाइवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी यह खतरे से कम नहीं था। जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक पर खड़ा होकर तेज गति से स्टंट कर रहा था। इस दौरान चार अन्य बाइक सवार युवक, जो बिना हेलमेट के थे, इस स्टंट का वीडियो रिकार्ड कर रहे थे। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने...