गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की राहुल गार्डन कालोनी में शुक्रवार रात नौ बजे गली में बाइक से स्टंट करने से मना करना युवक को भारी पड़ा। आरोप है कि बाइक सवार युवक और उसके तीन साथियों ने दंपति और उसके बेटे के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। राहुल गार्डर विशाल एनक्लेव निवासी मनीष कुमार शुक्रवार रात घर के बाहर गली में अपने मौसा के साथ खड़े थे। इस दौरान अनुज मावी गली में बाइक चलाते हुए पर स्टंट कर रहा था। अचानक दोनों बाइक से टकराते हुए बचे। जिस पर उसने और मौसा ने युवक से सही से बाइक चलाने की बात कह दी। आरोप है कि युवक को यह बात नागवार गुजरी और उसने मौके पर तीन दोस्त सोहनपाल, विशाल और दीपक को बुला लिया। इस दौरान मौसा वहां से चले गये। तो चारों ने मिलकर उनक...