हापुड़, नवम्बर 23 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक बाइक पर अधिक सवारी बैठी है और उस पर सवार एक युवक स्टंटबाजी कर रहा है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। वीडियो का संज्ञान लेकर यातायात पुलिस ने बाइक सवार का 26500 रुपये का चालान कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है। जनपद में एक बाइक चालक द्वारा स्टंटबाजी करते हुए वाहन पर क्षमता से अधिक सवारियों को बैठा रखा था। जिसके बाद बाइक सवार एक युवक स्टंटबाजी कर रहा था। इस दौरान स्टंटबाजी का किसी ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थोड़ी देर बाद इस वीडियो का संज्ञान पुलिस द्वारा लिया गया। जिसके बाद यातायात पुलिस ने बाइक सवार का नंबर के आधार पर 26500 रुपये का चालान कर दिया। हापुड़ पुलिस ने जिले के लोगों से अपील की है क...