बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसएच 78 पर अल्लीपुर गांव के पास पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बाइक पर लोड दो कार्टन (फ्रूटी) अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान बाइक पर सवार कारोबारी अंग्रेजी शराब लेकर बिन्द की ओर आ रहा था। पुलिस की गश्ती गाड़ी देख कारोबारी सड़क पर बाइक गिरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बाइक पर लदे कार्टन में 180 एमएल का 96 पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बाइक को जब्त कर लिया गया है। कारोबारी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...