महाराजगंज, जनवरी 16 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा वन रेंज क्षेत्र के विशुनपुर अदरौना में बुधवार की रात वन विभाग की टीम ने एक बाइक पर ले जाए जा रहे साखू के बोटा को पकड़ लिया। लकड़ी को बाइक सहित रेंज कार्यालय में लाकर कार्रवाई की गई। फरेंदा वन रेंज क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर अदरौना में स्प्लेंडर बाइक पर साखू का बोटा अवैध रूप से ले जाते समय सूचना के आधार पर टीम ने पकड़ लिया। इस दौरान वन विभाग की टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार चतुर्वेदी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, वन दरोगा अनिल कुमार सिंह, एजाज अहमद सहित कई वन कर्मी मौजूद रहे। के तहत दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...