शाहजहांपुर, अक्टूबर 20 -- यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार सुबह पसगवां थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद दो युवकों की मौत से गुस्साए परिजनों ने शाहजहांपुर में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब चार घंटे तक चला यह हंगामा तब थमा जब पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। हादसे में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना क्षेत्र के गांव सहेजना निवासी गुड्डू (40) और संतराम (50) अपने साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से लखीमपुर की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग सात बजे के करीब पसगवां थाना क्षेत्र के महमदपुर ताजपुर के पास एक अज्ञात बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में ...