लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर के बजरंग चौराहे के पास बाइक पर सवार एक मासूम सहित चार लोगों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बाइक पर बैठा बालक छिटकर कर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसके पिता सहित तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। बाराबंकी के देवा निवासी सलीम अपने छह साल के बेटे हमजा व दो अन्य लोगों के साथ एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार को इंदिरानगर इलाके में बजरंग चौराहे से गुजर रहे थे। इस बीच उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक पर बैठा हमजा छिटकर कर सड़क पर जा गिरा। हेड इंजुरी के कारण की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इंदिरानगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि घा...