रामपुर, नवम्बर 13 -- मंगलवार की देर शाम फूलों का स्टेज सजाकर लालपुर की और से बाइक से टांडा को आ रहें चाचा भतीजा की बाइक में टेम्पू चालक द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यहां से चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रहीं है। घायल के पिता की ओर से टेम्पू चालक के खिलाफ कार्रवाईं के लिए पुलिस को तहरीर दी है। मंगलवार की देर शाम नगर के मोहल्ला नबाबपुरा निवासी ओमकार, लकी सहित दोनों चाचा भतीजा लालपुर की और से बाइक द्वारा काम करके आ रहें थे। जैसे ही वह बाइक से टांडा के निकट बिजलीघर के पास बाइक से पहुंचे तो अचानक तेज गति, लापरवाही के चलते रोंग साइड से आ रहें तीन पहिया वाहन टेम्पू के चालक द्वारा बिजलीघर के पास बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से बाइक क्षतिग्रस्त ह...