बांदा, मई 30 -- बांदा, संवाददाता। डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी कार्मिकों बाइक पर बिना हेलमेट मिलें तो उनसे डबल जुर्माना वसूल किया जाए। बांदा-बहराइच मार्ग एवं पपरेंदा में सड़क किनारे खड़े ओवरलोड वाहनों को हटाए जाने तथा ओवरलोड वाहनों के संचालन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। ई-रिक्शा से लगनेवाले जाम को खत्म किए जाने के लिए ई-रिक्शा की नंबरिंग कराई जाने तथा रजिस्ट्रेशन की चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिए। ई-रिक्शा संचालन के लिए एकल मार्ग को और प्रभावी रूप से लागू किए जाने के लिए ट्रैफिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। रायबरेली बांदा मार्ग में नेशनल हाईवे पर दो किलोमीटर के अवशेष मरम्मत कार्य को तत्काल कराए जाने तथा तिंदवारी में...