शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- राह चलते लोगों की मदद करना पुवायां क्षेत्र के एक युवक को भारी पड़ गया। फौजी यूनिफॉर्म पहने एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगकर पहले बाइक पर जगह ली और कुछ ही मिनटों बाद जेब काटकर 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हरना नगला निवासी रामशरण रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे इलाज कराने सिधौली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर अपनी भांजी के घर जा रहे थे। जैसे ही वह समूलिया गांव स्थित धर्म कांटा के पास पहुंचे, फौजी वेशभूषा में एक व्यक्ति रास्ते में खड़ा था। उसने हाथ देकर लिफ्ट मांगी। मानवीय संवेदना के चलते रामशरण ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूरी आगे बढ़ने के बाद बड़ा गांव की गोटिया पुलिया के पास वह व्यक्ति उतर गया। जैसे ही रामशरण ने बाइक बढ़ाई, उनकी नजर अपनी पैंट की जेब पर पड़ी, जो कटी ...