बगहा, मई 18 -- बगहा। बगहा बाजार के मुख्य चौराहे पर शनिवार रात में बाइक पर लदी शराब की बोरी खुल गई। उसमें रखी शराब की पाउच सड़क पर बिखर गई। इसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गया। लोग शराब की पाउच लूटकर भागने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पुलिस धटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। उसकी जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। शराब तस्करों को भी चिन्हित करने के लिए कर पुलिस अभियान चला रही है। राहगीरों ने बताया कि बगहा बाजार से स्थित चौराहे से बाइक सवार जा रहा था। बाइक के पीछे बोरी लदी थी। अचानक बोरी का मुंह खुल गया और उसमें रखी शराब की पाउच सड़क पर बिखर गई। यहां शराब क...