लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया की पटिहन रोड पर बाइक से अपने पिता के साथ जा रही किशोरी घायल हो गई। युवती के पिता के अनुसार उस पर तेंदुए ने हमला किया था जबकि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के मुताबिक युवती के शरीर पर कोई ऐसे निशान नहीं पाए गए जिससे यह पता चल सके कि उस पर किसी शिकारी जानवर ने हमला किया हो। वन विभाग के मुताबिक युवती दुर्घटना में घायल होनी बताई जा रही है। रविवार की देर शाम पटिहन रोड पर परसपुर निवासी महेश अपनी बेटी निधि को लेकर बाइक से रिस्तेदारी में जा रहे थे। पिता के मुताबिक घना कोहरा के बीच गन्ने के खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने पीछे से उनकी बेटी पर हमला कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के ग्रामीण मौके पर आ पहुंचे युवती के पिता ने गांव वालों को बताया कि गन्ने के खेत में छिपकर बैठे तेंदुआ ने उन...