कानपुर, नवम्बर 21 -- अकबरपुर कस्बे में भीड़ भरे माती रोड पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार टप्पेबाजों ने एक बुजुर्ग को रास्ता बताने के नाम पर उसे बाइक में बैठा लिया। उसकी जेब काटने की कोशिश में उसके शोर मचाने पर एक युवक भाग निकला, जबकि दूसरे युवक को लोगों ने दबोच कर पुलिस को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अकबरपुर के माती रोड पर बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग को चौराहे तक रास्ता बताने के नाम पर बाइक में बैठा लिया। इसके बाद वह रास्ते में उसकी जेब काटने की कोशिश करने लगे। बुजुर्ग के शोर मचाने पर बाइक में पीछे बैठा युवक दूसरी बाइक से आ रहे साथियों के साथ फरार हो गया, जबकि बाइक चला रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। अकबरपुर कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...