हापुड़, जून 21 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में फ्रीगंज रोड स्थित एक जिम के बाहर बाइक पर बैठने से मना करने पर आठ दस युवकों ने दो दोस्तों के साथ लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। युवक ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आनंद विहार निवासी रोहन सिंह ने बताया कि बुधवार को वह अपने दोस्त आर्यन तोमर के साथ फ्रीगंज रोड रेलवे पार्क के पास जिम में व्यायाम करने गया था। जब वह जिम से बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे। पीड़ित व उसके दोस्त ने युवकों से बाइक पर बैठने को मना कर दिया था। आरोप है कि युवकों ने अपने लगभग दस दोस्तों को मौके पर बुलाकर दोनों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी...