बलरामपुर, अक्टूबर 8 -- बलरामपुर,संवाददाता। सादुल्लाह नगर कोतवाली क्षेत्र के गोकुला बुर्जुग निवासी 35 वर्षीय कर्ताराम की हुई हत्या का तीन दिन बाद बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। बाइक पर बैठने को लेकर हुए विवाद से नाराज होकर मुहं बोले पिता-पुत्र ने अमघटी जंगल में घेराबंदी कर कर्ताराम पर हमला कर दिया था। जमीन पर उसके गिरने के बाद चाकू से गर्दन व प्राइवेट पार्ट को काट कर हत्या की गई थी। इसके बाद बाइक से दोनों भाग निकले थे। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्या करने की बात सामने आने पर उनहें को जेल भेज दिया गया। मृतक कर्ताराम पेशे से झोलाछाप पशु चिकित्सक का भी काम करता था। हत्या वाले दिन यानि छह अक्टूबर को वह मवेशी का इलाज करने के लिए मद्दौभट्ठा गांव गया था। वहां पर बाइक पर बैठने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से ग...