गोंडा, सितम्बर 28 -- यूपी के गोंडा में एक प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक की उसकी प्रेमिका की शादी करा दी गई। भरी पंचायत में हुई दोनों की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल एक लड़के को दूसरे गांव की लड़की से प्यार हो गया था। लड़का प्रेमिका के गांव में लगने वाली बाजार में चाय की दुकान लगाता है। इसी बीच दोनों के आंखे लड़ गईं और देखते ही देखते दोनों का प्यार बढ़ता चला गया। दोनों एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलने लगे। फोन पर बातें भी करते थे। प्रेमी एक दिन प्रेमिका को अपनी बाइक पर बिठाकर घुमा रहा था। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और घर वालों को सूचना दी। घर वालों ने मंदिर में दोनों की शादी करा दी। बैजपुर के 20 वर्षीय सोनू मौर्या का खम्हरिया बाजार में चाय की दुकान लगाता है। इसी गांव की 19 वर्षीय निशा मौर्या से सोनू का प्रेम-...