मुरादाबाद, जून 15 -- कोतवाली क्षेत्र के दारापुर के निकट रतूपुरा शरीफ नगर रोड पर रविवार को बाइक सवार दंपति पर पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोपहर बाद महिला का दाह संस्कार कर दिया गया। जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी ब्रजपाल सिंह चीनी मिल में फिटर है। वह रविवार को अपनी बाइक पर पत्नी वीरो देवी 40 को साथ लेकर ठाकुरद्वारा के ग्राम आलियाबाद से दवा लेने गए थे। बताते है कि वापसी में वह रतुपुरा वाया दारापुर होते हुए शरीफ नगर से होकर गांव लौट रहे थे। तभी गांव दारापुर के निकट अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जब तक दंपति कुछ समझ पाते, अचानक सड़क किनारे खड़ा पेड़ उन पर गिर पड़ा। इससे वीरो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि ब्रजपाल को ...