सोनभद्र, जून 21 -- अनपरा,संवाददाता। भाठ क्षेत्र में सर्वे करा रही नालन्दा इंजिकान प्रा लि में कार्यरत कर्मी की ग्राम बेनादह में कुछ ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। बाइक पर बैठाने से मना करने को पिटाई करने की मुख्य वजह पीडित सर्वेयर ने बतायी है। अनपरा पुलिस ने सर्वेयर शिकायत कर्ता लालजीत यादव पुत्र मातवर यादव निवासी ग्राम बसहीआजमगढ़ की तहरीर पर आरोपी कुनाल सिंह पुत्र पहलवान सिंह और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 115-2,352, और 117-2 में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लालजीत यादव का आरोप है कि वह अपने साथी के साथ बाइक से बेनादह से सर्वे करा कर जा रहे थे तब यह लोग जबरदस्ती बाइक पर बैठाने को लेकर मारपीट करने लगे जिसमें उसके हाथ की हण्डी भी टूट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...