गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। यातायात पुलिस ने गुरुवार को शहर में बाइक पर तीन सवारी चल रहे 19 लोगों का यातायात पुलिस ने चालान किया। बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले 47 सवारों को पकड़ा गया। एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर नो-पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच कर कार्रवाई की गई। इस दौरान नौ चार पहिया वाहनों को क्रेन से यार्ड में भेज दिया गया। नो-पार्किंग में खड़ी 44 चार पहिया और 154 बाइक सहित 1098 वाहनों का चालान किया गया, जिनसे 42500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...